2026 के लिए खोपरा MSP में बढ़ोतरी, किसानों की आय बढ़ाने और उत्पादन प्रोत्साहन पर सरकार का जोर

Fri 12-Dec-2025,05:44 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

2026 के लिए खोपरा MSP में बढ़ोतरी, किसानों की आय बढ़ाने और उत्पादन प्रोत्साहन पर सरकार का जोर
  • 2026 सीजन के लिए मिलिंग खोपरा का MSP 12,027 और बॉल खोपरा का MSP 12,500 रुपये प्रति क्विंटल तय, किसानों को सीधा लाभ।

  • 2014 से 2026 के बीच MSP में 127–129% वृद्धि, सरकार का लक्ष्य नारियल उत्पादन बढ़ाकर घरेलू व वैश्विक मांग पूरी करना।

  • नाफेड और एनसीसीएफ मूल्य समर्थन योजना के तहत खोपरा खरीद जारी रखेंगे, किसानों को सुरक्षित बाजार व्यवस्था सुनिश्चित होगी।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने 2026 सीजन के लिए खोपरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने और नारियल उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

सरकार की 2018-19 बजट घोषणा के अनुसार, सभी अनिवार्य फसलों का MSP उत्पादन लागत के न्यूनतम 1.5 गुना पर तय किया जाता है। इसी नीति के तहत 2026 सीजन के लिए मिलिंग खोपरा का MSP 12,027 रुपये प्रति क्विंटल और बॉल खोपरा का MSP 12,500 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। यह वृद्धि पिछले सीजन की तुलना में क्रमशः 445 रुपये और 400 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है।

लंबी अवधि में देखें तो विपणन सीजन 2014 से 2026 तक मिलिंग खोपरा के MSP में 129% और बॉल खोपरा में 127% की उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ा हुआ MSP नारियल किसानों को बेहतर मुनाफा देगा और घरेलू तथा वैश्विक स्तर पर नारियल उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने हेतु खोपरा उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा।

खरीद प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए नाफेड और एनसीसीएफ मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत केंद्रीय नोडल एजेंसियों के रूप में कार्यरत रहेंगे, जिससे किसानों को सुरक्षित बाजार उपलब्ध होगा। सरकार का यह कदम नारियल उगाने वाले प्रमुख राज्यों के किसानों के लिए राहत और भविष्य में उत्पादन क्षमता बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा।